



– तीर्थ नगरी में पूरे दिन जम रहा हाईवे और रेलवे ट्रैक
– सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आबादी में वन भूमि पर विभाग की कार्रवाई
– पथराव की घटना के चिन्हित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी: एसडीएम
ऋषिकेश,उत्तराखंड:
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर देहरादून वन विभाग के अंतर्गत ऋषिकेश रेंज में आने वाली पट्टे पर दी गई खाली पड़ी वन भूमि की नपाई व अन्य कार्रवाई के विरोध में प्रभावित लोगों ने तीसरे दिन आंदोलन तेज कर दिया। रविवार को मंशा देवी रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर गुस्साए लोगों ने जाम लगाया। इस दौरान ट्रेनों को आनन-फानन में बीच ट्रैक में ही रोकना पड़ा। वहीं, ऋषिकेश-हरिद्वार नेशनल हाईवे व बाईपास मार्ग पर जाम लगाने से ऋषिकेश से श्यामपुर तक भीषण जाम नजर आया। उधर, तीसरे दिन भी वन विभाग व प्रशासन की टीम कोे लोगों ने क्षेत्र में घुसने नहीं दिया। मनसा देवी फाटक के पास जब पुलिस बल ने रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए कार्रवाई की तो भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया, कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने यहां बल प्रयोग किया। शाम करीब 5:30 बजे यहां जाम खोल दिया गया। डीएफओ नीरज शर्मा, अमित कवंर, उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
रविवार को भी क्षेत्रों में खाली वन भूमि की नपाई करने पहुंची। विभागीय टीमों को लोगों ने क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया। दोपहर करीब 12 बजे मंशा देवी फाटक के समीप बाईपास पर लोगों ने जाम लगाया। कुछ देर बाद लोगों ने फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर भी कब्जा कर लिया। लोगों ने विभागीय कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी कर रोष जताया। सभी क्षेत्रों में टीमों को लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने आंतरिक मार्गों में पर लाठी-डंडे लगाकर विभागीय टीमों को प्रवेश करने नहीं दिया। नंदू फार्म पर भी एनएच के समीप लोग आंतरिक मार्ग को बंद कर धरने पर बैठे रहे। किसी भी वाहन को घुसनेे नहीं दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने मेहनत की कमाई से भूमि खरीदी व मकान बनाए हैं। कई दशकों बाद अचानक इस तरह की कार्रवाई करना अन्याय करने जैसा है।
————————–

जनप्रतिनिधि व राजनेताओं ने भी दिया समर्थन
शिवाजी नगर क्षेत्र में पार्षद अभिनव सिंह मलिक, सुरेंद्र सिंह नेगी, सचवीर भंडारी ने संयुक्त जनसभा आयोजित कर प्रभावित लोगों से एकजुट रहने की अपील की। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने कई क्षेत्रों में पहुंचकर प्रभावित लोगों को सीएम धामी से हुई वार्ता की जानकारी साझा की। जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी, जिपं सदस्य सदस्य प्रतिनिधि हिमांशु पंवार, लालमणी रतूड़ी, पार्षद बीरेंद्र रमोला, अनिल रावत, राजेश कोठियाल, मुस्कान चौधरी व कई अन्य विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन में शामिल रहे।
—————–
कई गुस्साए लोगों ने किया पथराव
कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर जाम लगने के बाद शाम करीब 4 बजे आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाना शुरू किया। इस दौरान कई लोग भड़क गए और उन्होंने आरपीएफ कर्मी व रेलवे संपत्ति पर सांकेतिक विरोध स्वरूप पत्थर फेंककर रोष जताया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल कई जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिकों ने उग्र हुए लोगों को समझाया और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने पर जोर दिया। इसके कुछ देर बाद लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने लगे।
—————
प्रशासन लेगा एक्शन
मंशा देवी फाटक पर पुलिस, प्रशासन एवं वन विभाग की टीम पर हुए पथराव की घटना के चिन्हित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ड्रोन कैमरे एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से पथराव करने वाले एवं भीड़ को उकसाने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति के पास भी उपद्रव करने वाले या उन्हें उकसाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई साक्ष्य/ फोटो/वीडियो आदि है तो तत्काल प्रशासन एवं पुलिस को उपलब्ध कराए उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
(योगेश मेहरा, उपजिलामजिस्ट्रेट ऋषिकेश )
