

ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश के व्यस्ततम घाट चौराहा के समीप शनिवार की सुबह दुकान के आगे वाहन पार्क किए जाने को लेकर विवाद इतना बड़ा की दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इस विवाद में आईटीआई कार्यकर्ता विनोद जैन और उनके पुत्र के सिर फट गए। दूसरे पक्ष से भाजपा नेता संदीप गुप्ता ने भी मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है।
ऋषिलोक कॉलोनी आशुतोष नगर ऋषिकेश निवासी आरटीआई कार्यकर्ता विनोद जैन का शनिवार की सुबह घाट चौराहा के समीप स्थित नीलकंठ होटल में बने कार्यालय में भाजपा नेता संदीप गुप्ता के साथ विवाद हो गया। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में विनोद जैन ने बताया कि घाट चौराहा रेलवे रोड पर उनकी मेडिकल स्टोर है। उनकी दुकान के बाहर संदीप गुप्ता की बोलेरो कार खड़ी थी। कार को वहां से हटाने को कहने के लिए वह संदीप गुप्ता के कार्यालय में गए थे। संदीप गुप्ता उनके भाई आलोक गुप्ता और 5- 6 ड्राइवरों ने उनके साथ मारपीट की उनकी और उनके पुत्र के सिर पर गंभीर चोट आई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विनोद जैन की ओर से इस मामले में मेडिकल भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें विनोद जैन के सिर में तीन और उनके बेटे के सिर में दो टांके आने की पुष्टि हुई है। वही संदीप गुप्ता ने भी विनोद जैन और उनके पुत्र के खिलाफ मारपीट, उनके हाथ का सोने का ब्रेसलेट लूटने के आरोप में शिकायत पत्र दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष की ओर से गुम चोट आने की बात भी की गई है, अभी उन्होंने इस संबंध में कोई एक्स-रे उपलब्ध नहीं कराया है। दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा शुरू कर दी गई है।