– एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग अभियान में जुटी
ब्यूरो,ऋषिकेश
मेरठ उत्तर प्रदेश में नौकल सिस्टम कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अंकुर गोयल रविवार की सुबह ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में गंगा में नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के लिए साथी युवक आगे बढ़ा तो वह भी डूबने लगा, जिसे आसपास खड़े लोगों ने पानी से बाहर खींचा।
एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग में जुटी है। अंकुर गोयल अपनी कंपनी के 35 लोगों के साथ यहां आए हुए थे।
मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे मेरठ से आए दो लोग शिवपुरी में गंगा में नहा रहे थे। अंकुर गोयल 40 वर्ष पुत्र सुभाष चंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी पाया जा शारदा नगर वीर नगर मेरठ सिटी गंगा में नहाते वक्त तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान उनके साथ आया एक युवक अक्षय निवासी हमीरपुर हिमाचल जो गंगा किनारे खड़ा था उन्होंने अंकुर को बचाने की कोशिश की मगर वह भी बहने लगा। जिसे वहां खड़े अन्य लोगों ने किसी तरह से नदी से बाहर निकाल। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अंकुर गोयल गंगा में रिटर्न टू सेंटर रैपिड तक बह चुका था उसके बाद उनका पता नहीं चल पाया। पुलिस के अनुसार अंकुर गोयल अपनी कंपनी के 35 अन्य साथियों के साथ शुक्रवार को होटल ग्रैंड शिवा, शिवपुरी में रुके हुए थे। मेरे परिवार जनों को सूचित कर दिया है।