– एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग अभियान में जुटी
ब्यूरो,ऋषिकेश
नगर निगम ऋषिकेश में आउटसोर्स चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हरिद्वार रोड 72 सीढ़ी के समीप गंगा में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में उसे काफी तलाश किया मगर उसका पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि हरिद्वार रोड 72 सीढ़ी में सोमवार की दोपहर 12:00 बजे एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। गंगा तट पर उसकी चप्पल, मोबाइल और टोपी बरामद हुई। इस युवक की पहचान राम कुमार उर्फ नकुल 25 वर्ष पुत्र नरेश चंद , बाल्मिकी नगर ऋषिकेश के रूप में की गई। नगर निगम कर्मी के इस तरह गंगा में छलांग लगाने की सूचना से नगर निगम परिसर में हड़कंप मच गया। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां के सभी मिनिस्टीरियल और सफाई कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। अपने व्यवहार के लिए सभी के बीच में लोकप्रिय नकुल को लेकर सभी लोग परेशान नजर आए। नकुल के पिता नरेश राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात हैं। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी कोई भी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।