ब्यूरो,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस के कर्मचारी हर संभव मदद कर रहे हैं। बुजुर्ग यात्रियों को पानी पिलाने से लेकर उनके आश्रय तक छोड़ने का काम पुलिस कर रही है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बंगाल से आए एक यात्री के ढाई लाख रुपये लौट कर ईमानदारी की मिशाल कायम की।
चार धाम यात्राबस अड्डा चौकी ऋषिकेश में सोमवार के रोज चारधाम यात्री सौम्या राय, निवासी 120 रिजेंट पैलेश रिजेंट पार्क कोलकाता पश्चिम बंगाल ने आकर बताया कि मेरा काले रंग का हैंड बैग जिसमे मेरा कुछ सामान और 2.50 लाख रुपए नगद रखे है जो कहीं छूट गया है। हमने तलाश किया नहीं मिल रहा हम बहुत परेशान है। हमारे सारे पैसे उसी बैग में रखे है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि यात्री की इस सूचना पर चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल द्वारा घटना को तुरंत संज्ञान में लेकर हमराह आरक्षी प्रेम सिंह व रजिस्ट्रेशन काउंटर बस अड्डा पर मौजूद हेड कांस्टेबल पंकज सालार व कांस्टेबल विकास को घटना से अवगत कराते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। पुलिस की टीम ने बस अड्डा ऋषिकेश पर खोजबीन कर उक्त बैग को तलाश कर सौम्या राय को सुपुर्द किया। बैग मिलने पर आम जनता व सौम्या राय ने उत्तराखंड पुलिस की सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की तथा चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए।