
– न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए बार एसोसिएशन इस मुद्दे से आम जन को जोड़ेगा
ऋषिकेश, ब्यूरो
बार एसोसिएशन ऋषिकेश की आवश्यक बैठक अध्यक्ष पंचम सिंह मियां की अध्यक्षता में आहुत की गयी। जिसमें स्पेशल अपील सं 01/2024 उततराखण्ड राज्य बनाम गुलशन भनोट में पारित आदेश दिनांक 10.05.2024 पैरा से 20(F) का अध्ययन करने पर प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखण्ड की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश यपलियाल के 10 मई को जारी आदेश पर प्रसन्नता व्यक्ति की गई।
बैठक में कहा गया कि ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल में उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड की स्थापना स्थानांतरण हेतु पर्याप्त भू-भाग मौजूद है, तथा जंगल कटान न होने के कारण किसी भी प्रकार पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचती है। यह स्थान सड़क मार्ग, वायु मार्ग, रेल मार्ग से पूर्ण रूप से जुड़ा है इस स्थान के निकट ही एम्स (AIIMS) की विश्व स्तरीय सुविधा भी मौजूद है। वादकारियों व अधिवक्ताओं के लिए उचित दरों पर रहने ठहरने की व्यवस्था भी मौजूद है। आईडीपीएल क्षेत्र हर दृष्टि से उच्च न्यायालय स्थानांतरण के लिए उपयुक्त स्थान है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से व्यापारियों से कर्मचारियों संगठनों से उच्च न्यायालय के उक्त आदेश के समर्थन के लिए संपर्क किया जायेगा। 14 मई से उच्च न्यायालय के आदेश पर पोर्टल की जानकारी सभी संगठनों राजनीतिक दलों व जन प्रतिनिधियों व आम जन मानस के साथ साझा की जायेगी।
बार एसोसिएशन की इस विशेष बैठक का संचालन महासचिव कपिल शर्मा ने किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सजवाण, पूर्व सचिव राकेश सिंह मियां सहसचिव नरेन्द्र सिंह रांगड, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल, ऑडीटर प्रीति भट्ट, सुभाष मट्ट, मुकेश शर्मा, पी.डी त्यागी, स्वरूप सिंह खरोला, अमित वत्स, सुनील नवानी, अतुल यादव, अमित अग्रवाल, विजय सिंह राणा, सन्नी प्रजापति, सतेन्द्र ममगाई आदि उपस्थित थे।