– सीबीएसई के कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओ ने डीएसबी का नाम एक बार फिर किया रोशन
ऋषिकेश, ब्यूरो
देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (डीसीबी) गुमानीवाला ऋषिकेश के कक्षा 10 सीबीएसई परीक्षा में एक बार फिर से विद्यालय और अपने शहर का नाम रोशन किया है। कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं में शाश्वत टिबरेवाल ने 500 में से 495 अंक लाकर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 101 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। कक्षा 12 में कुशाग्र सेन 98.4 अंक प्राप्त कर टॉप सूची में अपना स्थान बनाया
विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्म स्वरूप को ब्रह्मचारी महाराज ने कुशाग्र को सम्मानित किया और सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी।
विद्यालय में कक्षा 12
विज्ञान वर्ग में अंश कपसुडी 97% अंको के साथ सिटी टॉपर रहे।
ईशान शर्मा एवं सानिया 98.2, विधु शर्मा 97.6, अंश कपसुडी 97, जाह्नवी 96.6, सक्षम चमोली 96.4, साक्षी सती 96.4 सिद्धांत गुप्ता एवं संस्कृति अग्रवाल 96.2, स्पर्श अग्रवाल व दिया व हर्षित अग्रवाल एवं राजीव रावत 96%, अदिति गुप्ता एवं इशिता अरोड़ा 95.8 राधिका अग्रवाल व कृतिका अग्रवाल एवं दिव्यांशी 95.2, अनाहिता 95, अमन सकलानी एवं कनिका गुप्ता 94.8%, आदर्शनी उनियाल 94.6%, सौरभ सिंह 94.4%, सक्षम पैन्यूली एवं आयुष रावत 94%, अक्षरा भट्ट व सानवी नेगी व प्रतिमा पंवार एवं प्रियांशु यादव 93.8%, शुभम कुमार एवं देवांशी शर्मा 93.6%, शिव अरोड़ा एवं ऋषिका 93.4%, रितिका कंडारी व प्रशांत नेगी एवं अभिनव त्यागी 93%, शिवांश नौटियाल 92.8%, शिवांश मल्होत्रा एवं मेधावी बिष्ट 92.4%,अवनी नेगी व रिया आनंद व ऐशिका रावत एवं शिवम 92.2%, रितिका पंवार आयुष चौहान 92%, वरुण सिंह 91.8%, वैभव रावत 91.4%, अदिति भट्ट व आरुष रावत व अवधेश थपलियाल व रागी शाह व सुदीक्षा चौहान एवं विदित व्यास 91.2%, संजीवनी पंवार व युवराज त्यागी एवं वैष्णवी कंडवाल 90.8, प्रकाश सिंह 90.6%, हार्दिक गोयल व अभय चौहान एवं पार्थ अग्रवाल 90.4%, माधवी पांथरी 90.2%, आन्या गर्ग 90%
विद्यालय के जिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषय में 100 अंक प्राप्त किए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं-
कुशाग्र सेन, अनघा कुमारी, ईशान शर्मा, विधु शर्मा, अंश कबसूरी, साक्षी सती, हर्षिल अग्रवाल, राजीव रावत, कृतिका अग्रवाल, कनिका गुप्ता, शिवम, आन्या गर्ग, काव्य ध्यानी, गौरी त्यागी, सिमरन, ब्रह्मानंद पेटवाल एवं तनिष्ठा बहुगुणा।
प्रतिशत वार
प्रतिशत छात्रों की संख्या
90-100 64
80-89.9 122
70-70.9 95
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
—————————–
विद्यालय में दसवीं के परीक्षा परिणाम के अनुसार
शाश्वत टिबरेवाल 99%, सिद्धार्थ जोशी 98.6% वेदांत पंत व निधि रावत एवं सूर्यास्त चौहान 98.2%, वैभव रावत एवं ख्याति नौटियाल 98%, शरीन 97.8%, वंशिका शर्मा 97.6%, अपराजिता चंद्र 97.4%, मैत्री कपरूवान व अक्षत सैनी एवं प्रियांशु पेटवाल 97.2%, अनुष्का सेमवाल व दिव्यांशी भट्ट व शैली रावत एवं सौरव 97%, अभिजीत सिंह एवं दक्षेश ढाका 96.8%, सिद्ध वासोन 96.6%, दिव्यांशु नेगी एवं लावण्या शर्मा 96.4%, शांभवी मिश्रा व देवांशी बिष्ट एवं वंशिका 96.2%, रिद्धिमा बहुगुणा 96%, अनन्या रतूड़ी व तेजस्विनी धामी व स्नेहा रावत व सिया केसरी एवं सोनम यादव 95.8%, शुभम कंडारी 95.6%, अतुल डंगवाल व नमन जैन व ऋत्विक बहुगुणा एवं वैष्णवी रतूड़ी 95.4%, मूवी राणा एवं मौली बंसल 95.2%, आकांक्षा जुगलान व अक्षत सिलस्वाल व अनुराग प्रसाद एवं सताक्षी सिंह 95%, तान्या व रावत वंशिका जोशी एवं प्रिया 94.8%, अक्षत अरोड़ा एवं रियांशु रावत 94.6%, आदित्य रतूड़ी व गुंजन लोधी एवं अस्मिता अमित 94.4%, आयुष भट्ट व युवराज वर्मा एवं अमृता 94.02%, संस्कार अग्रवाल व आयुष बौंठियाल व आयुष राणा एवं बानी वासोन 94%, तमन्ना रावत एवं अमीषी शर्मा 93.8%, दिव्यांश जैन 93.6%, अभीष्ट भारद्वाज एवं आर्यन चंद्र 93.4%, आयुष छाबड़ा व रिया कैंतुरा व भुवन पोखरियाल एवं तन्मय गुप्ता 93.2%, हर्षित अग्रवाल व महक नेगी एवं ऋषभ पंवार 93%, प्रगति भंडारी व आदित्य शर्मा व भवि गोयल रमन चंदव अविका बरमोला व तनिष्का नौटियाल एवं नंदिनी मैथानी 92.8% अभिराज थापा व महक एवं वंश राणा 92.6%, अंशिका शर्मा व दिव्यांशी जोशी एवं ऋषव राणा 92.2%, दिव्यांशु 92%, विष्णु बरुआ व दिव्यंका एवं सृष्टि रावत 91.6%, रिया साहनी 91.4%, अभिनव जोशी 91.2%, अंशिका भट्ट व पायल राणा व आर्यन त्यागी व सृष्टि असवाल व निशा डंगवाल, नील असवाल एवं सुहानी भट्ट 91%, पुण्य सिंह 90.8%, प्रियांशु नौटियाल 90.6%, करण रावत एवं प्रियांशी भंडारी 90.2%, हृदय चौधरी एवं आकांक्षा उनियाल 90%
विद्यालय के जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 10 में विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार है-शाश्वत टिबरेवाल, सिद्धार्थ जोशी, वेदांत पंत, सूर्यांश चौहान, अक्षत सैनी, प्रियांशु पेटवाल, दिव्यांशी भट्ट, सौरव, वंशिका, तान्या रावत, संस्कार अग्रवाल और नील असवाल।
प्रतिशत वार
90-100 101
80-89.9 88
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल जी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी तथा विद्यार्थियों के सफलता का श्रेय विद्यार्थियों उनके परिवार जनों तथा उनके शिक्षकों को दिया। विद्यालय के परमाध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related Stories
January 24, 2025