

ऋषिकेश,ब्यूरो
सीबीएसई की 12 वीं और 10वीं के परीक्षा परिणाम तीर्थनगरी ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने कामयाबी का परचम लहराया है। बोर्ड के रिजल्ट में होनहारों ने चमक बिखरते हुए शानदार प्रदर्शन किया। श्यामपुर स्थित एनडीएस के 12 वीं कक्षा के 175 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। शत-प्रतिशत परिणाम के साथ सात छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। 14 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी, 80 से 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 30 और 60 से 80 फीसदी अंक प्राप्त करनेन वालों में 112 छात्र-छात्राएं रहीं।
स्कूल लेवल पर ऋषभ ने 96.6 प्रतिशत के साथ पहला, प्रियांशु असवाल ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा और अक्षय रावत ने 95.8 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। 10 वीं में स्कूल 216 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें 184 प्रथम श्रेणी हासिल की। 34 ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। पहले स्थान 97.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम शौर्य उनियाल, कार्तिक भट्टरहे। द्वितीय ओम सेमवाल एवम् सुधांशु जुयाल ने 97.2 फीसदी अंक हासिल किए। तृतीय आयुष नाथ और रक्षित चमोली 95.4,सर्वोच्च बंगवाल द्वितीय, साथ सतीश रतूड़ी ने की। । का में सृष्टि साहिल 86.4, 85.8 अदिति 95.6, अर्पित 92.4, अक्षिता रावत, पंचम सान्या, अनन्या ध्यानी, भूमि बिष्ट, आलेख वीर सिंह, शिवांग रतूड़ी, सृष्टि, ओम सेमवाल, आयुष नाथ, आकाश रावत, अंकिता राणा, अक्षिता रावत, अमीषा का प्रदर्शन भी बेहतर रहा। विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने छात्र-छात्राओं को कामयाबी पर आशीर्वाद दिया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, प्रधानाचार्या ललिथा कृष्णास्वामी आदि ने खुशी जाहिर की।
—————————–
एनजीए में साक्षी और प्रभात अव्वल
निर्मल ज्ञानदान अकादमी के छात्र-छात्राओं ने भी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परिणाम देख छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षक व अभिभावकों में खुशी की लहर दौडू गई। कामयाबी का श्रेय छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों और निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज को दिया।
12 में प्रथम पांच स्थानों पर रहे छात्रों में से, साक्षी प्रथम स्थान, अंजलि कुरियाल, द्वितीय स्थान, आशीष पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जसप्रीत कौर चौथे और अंशिका पांचवें स्थान पर रहीं। कक्षा 10 वीं में प्रभात कुमार ने प्र प्रथम, साक्षी ध्यान, द्वितीय, अंकित रावत तृतीय, आशीष यादव, चतुर्थ और श्वेता यादव पंचम स्थान पर रहीं।