
ब्यूरो,ऋषिकेश
थाना डोईवाला के अंतर्गत कुआं वाला के निकट शनिवार की शाम
शराब फैक्ट्री के सामने एक निर्वाणधीन होटल का स्लाइडिंग गेट अचानक टूट गया भारी भरकम गेट के की चपेट में वहां खेल रहे दो बच्चे आ गए जिम एक बालक की मौत हो गई और एक बालक घायल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शाम लगभग 7 बजे कुआंवाला में निकट इंडियन आयल पेट्रोल पंप ,शराब फैक्ट्री के सामने एक निर्माणाधीन होटल का स्लाइडिंग गेट अचानक टूट कर गिर गया। पास में खेलते हुए दो बच्चों के ऊपर गिरने से दोनों को चोटें आई। एक बालक की मृत्यु हो गई। मृतक बालक की पहचान इशू 5 वर्ष पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम हरपाल भेंटा जिला हरदोई यूपी के रूप में हुई है। जबकि घायल बालक दूसरे बालक शाह आलम 5 वर्ष का कैलाश हास्पिटल में उपचार चल रहा है। दोनों के परिवार यहां पर स्क्रैप का काम करने वाले ठेकेदार के यहां काम करते हैं।