– 6 राफ्टिंग गाइड और कर्मियों के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज
ब्यूरो, ऋषिकेश
विभिन्न राज्यों से यहां राफ्टिंग को आने वाले पर्यटकों के साथ राफ्टिंग गाइडों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। मामूली बात पर राफ्टिंग गाइड और उसके पास साथियों ने दिल्ली से आए एक पर्यटक की जमकर पिटाई कर डाली संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पीड़ित में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार महेशपुत्र बीमा राव निवासी चाणक्य पैलेस उत्तमनगर देहली जो कि अपने 11 साथियों के साथ खाराश्रोत से राफ़्टिंग करने शिवपूरी आया था। जिसके द्वारा हिमालय डिस्कवरी से राफ्ट बुक की थी। जिसके गाइड रवि, हेल्पर मोनू से उनकी किसी बात को लेकर शिवपुरी राफ्टिंग पाइंट में बहस हो हुई। जिसने इन दोनों के द्वारा अपने साथियों अमन,अभि उर्फ़ अभिषेक,भूपेन्द्र भंडारी तथा अंबुज तिवारी व अन्य राफ्टिंग वालों के द्वारा इनके साथ मारपीट की गई। इस मामले में राफ्टिंग कर्मियों के विरुद्ध संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।