ब्यूरो,ऋषिकेश
चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए कोतवाली ऋषिकेश पुलिस काफी मददगार साबित हो रही है। यात्रा पर आई एक महिला के सामान के साथ एक लाख रुपए खो गए। पुलिस की टीम में तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला का बैग ढूंढ निकाला और उसे सौंप दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार की सुबह कोतवाली ऋषिकेश में विमला देवी निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के द्वारा सूचना दी गई कि उनका 12 व्यक्तियों का ग्रुप चार धाम यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचा है। ऋषिकेश बस अड्डे के पास उनका बैग, जिसके अंदर एक लाख रुपए नगद एवं अन्य सामान रखा था,कहीं गुम हो गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली ऋषिकेश से चीता मोबाइल में नियुक्त कर्मचारी हेड कांस्टेबल राकेश पंवार व कांस्टेबल मिथिलेश सकलानी मौके पर पहुंचे। जिनके द्वारा उपरोक्त महिला यात्री के बैग की तलाश करते हुए बैग को ढूंढ कर उसके अंदर रखें सामान एवं एक लाख रुपए नकद सकुशल महिला यात्री के सुपुर्द किए गए।
दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपना सामान एवं एक लाख रुपए वापस पाकर महिला यात्री एवं उसके साथ आए अन्य यात्री भाव विभोर हो गए। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
Related Stories
December 11, 2024