– बरेली से डोईवाला में आपूर्ति हो रही थीं स्मैक
ब्यूरो,ऋषिकेश
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) देहरादून ने डोईवाला क्षेत्र से एक महिला को 259 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इसके पास से 99 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं। यह स्मैक बरेली से तस्करी कर यहां लाई गई थी। पुलिस महिला के अन्य बड़े तस्करों से संपर्कों को तलाश रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार एसटीएफ देहरादून कार्यालय को सूचना मिली कि डोईवाला क्षेत्र में एक महिला स्मैक लेकर आ रही है। सूचना के आधार पर निरीक्षक नीरज कुमार टीम लेकर मौके पर पहुंचे। सूचना की पुष्टि होने पर कुड़कावाला डोईवाला में एक संदिग्ध महिला को रोका गया। निर्धारित प्रक्रिया के तहत इस महिला की तलाशी दी गई उसके बैग से 259 ग्राम स्मैक और 99 हजार रुपए भी बरामद किए गए। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 78 लाख रुपया है। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान ताहिरा खातून उर्फ छोटी पत्नी जाकिर हुसैन निवासी नई बस्ती, कुड़कावाला, डोईवाला के रूप में की गई है। पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसने यह स्मैक बरेली निवासी जकरुद्दीन से खरीदी है। इसके बदले में उसे दो लाख रुपए भुगतान किए हैं। जकरुद्दीन से और माल मंगाया गया था, मगर वह नहीं लाया। यदि माल आ जाता तो 99 हजार रुपए भी उसे देने थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
Related Stories
December 11, 2024