![](https://www.newsdastak100.com/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240523-WA0051.jpg)
– एम्स में चिकित्सक से छेड़छाड़ के मामले में हड़तालियों ने निकाला मार्च
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोफेसर मीनू सिंह ने हड़तालियों से की वार्ता
हरीश तिवारी, ऋषिकेश
एम्स ऋषिकेश में सोमवार की शाम आपरेशन थिएटर के भीतर ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक के साथ एक नर्सिंग ऑफिसर ने छेड़छाड़ और अशिष्ट व्यवहार किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था और एम्स प्रशासन की ओर से निलंबित भी कर दिया गया। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आरोपी की सेवाएं समाप्त करने की मांग को लेकर 3 दिन से हड़ताल पर अड़े हैं। कई दौर की बातचीत हो चुकी है मगर कोई नतीजा नहीं निकला है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह भी गुरुवार को यहां पहुंच गई है। इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह हालात का ज्यादा लेना यहां पहुंचे।
सोशल मीडिया पर एम्स की तीसरी मंजिल तक आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की जीप को दौड़ने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि सैकड़ो लोगों की भीड़ के बीच से आरोपी को सुरक्षित गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा था। वायरल हो रहे वीडियो पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। इस हकीकत को जानने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह स्वयं यहां पहुंचे। तीन दिन से डॉक्टर संकाय अध्यक्ष कार्यालय के बाहर बैठे हुए हैं। आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर कोई काम पर नहीं जा रहा है। आरोपी सतीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कानून की पेचिदगियों के चलते हैं वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत बाहर आ गया है। इसके बाद हड़तालियों का गुस्सा और बढ़ गया।
सभी चिकित्सकों ने गुरुवार को एम्स परिसर में इस घटना के खिलाफ नारेबाजी कर मार्च निकाला। कार्यकारी निदेशक और एसएसपी ने इन सभी को समझने की कोशिश की। एम्स परिसर में समाचार लिखे जाने यथा स्थिति बनी हुई थी।