ब्यूरो,ऋषिकेश
10 मई से प्रारंभ हुई चारधाम यात्रा नित नए रिकार्ड बना रही है। जहां एक ओर व्यवसायिक यात्री वाहनों से जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है, वहीं इस समय अनेक वाहन चालक, ट्रैवल एजेंट प्राइवेट वाहनों का प्रयोग भी यात्रा में सवारी ले जाने हेतु करने लगते हैं। परिवहन विभाग की ओर से ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ अलग-अलग स्थान पर टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है। यात्रा काल शुरू होने से लेकर अब तक परिवहन विभाग की ओर से इस तरह यात्रा में संचालित होने वाले 44 वाहनों को सीज किया गया है।
यात्रा मार्ग पर तैनात परिवहन विभाग के प्रवर्तन दलों, इंटरसेप्टर टीमों और चेकपोस्टों के द्वारा ऐसे वाहनों पर नियंत्रण किया जाता है और ऐसे वाहनों के पकड़े जाने पर उनके चालान और सीज की कार्यवाही की जाती है। आज प्रवर्तन दल ऋषिकेश द्वारा आई एसबीटी ऋषिकेश 4 प्राइवेट वाहनों को सवारी गाड़ी के रूप में संचालित होते हुए पाया गया। इसी प्रकार यात्रा मार्ग पर कार्यरत इंटरसेप्टर दल द्वारा भी 3 वाहनों को पकड़ा गया। कुल 7 वाहनों का चालान कर एआरटीओ कार्यालय में सीज करने की कार्यवाही की गई। एआरटीओ प्रशासन अरविंद पांडेय ने बताया किइन वाहनों पर 17 से 25 हजार रुपए तक का जुर्माना आरोपित किया गया है और इन वाहनों के पंजीकरण के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति भी की जाएगी। यात्रा के प्रारंभ से अब तक ऋषिकेश क्षेत्र में 19 प्राइवेट वाहनों का चालान व्यवसायिक प्रयोग में हो चुका है। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।कार्यवाही में मोहित कोठारी, एआरटीओ प्रवर्तन ऋषिकेश, अनिल नेगी टीटीओ इंटरसेप्टर टीम, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, कमल बंसल प्रवर्तन चालक आदि उपस्थित थे।
———————–
चारधाम यात्रा मार्ग पर 1,822 वाहनों का चालान
चारधाम यात्रा मार्ग पर नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध परिवहन विभाग सख्ती दिखा रहा है। आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने बताया कि यात्रा मार्गों पर वाहनों के सुरक्षित संचालन एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत बनाए गए चार चेकपोस्ट के साथ ही मार्गों पर छह प्रवर्तन दलों ने कुल 1,822 वाहनों का चालान किया, जबकि 44 वाहन सीज किए गए। इनमें 11 वाहन ऋषिकेश में बुधवार और गुरुवार को सीज किए गए। जिन वाहनों का चालान किया गया है, उनमें 274 बसें, 795 टैक्सी/मैक्सी व 287 निजी कार शामिल हैं।
आरटीओ तिवारी ने बताया कि चेकपोस्ट एवं यात्रा मार्गों पर तैनात प्रवर्तन दल ओवरलोडिंग, अनाधिकृत रूप से संचालित वाहन, बिना ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड के संचालन एवं बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों की जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। बिना वैध प्रपत्रों के संचालित वाहनों को सीधे सीज किया जा रहा है। यात्रा आरंभ होने से अभी तक चेकपोस्टों पर प्रवर्तन दलों ने कुल 18,176 वाहनों को चेक किया है।