ब्यूरो,ऋषिकेश
सिखों के पावन धाम विश्व प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहब धाम के कपाट शनिवार की सुबह 9:30 बजे विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को पंच प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने जा रहा पहला जत्था शुक्रवार सुबह गोविंद घाट से गोविंद धाम (घगरिया) के लिए रवाना हुआ। बोले सोहने हाल, सत श्री अकाल के उदघोष के साथ जोश और उत्साह से पहला जत्था रवाना हुआ। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह एवं बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पंच प्यारे एवं संगत का सम्मान कर घगरिया के लिये प्रस्थान कराया।
प्रस्थान से पहले दरबार हॉल में श्री अखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन तथा सरवत के भले के लिए एवं सफल यात्रा के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई।
Related Stories
December 11, 2024