– श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस निदेशक के खिलाफ नारेबाजी
ब्यूरो, ऋषिकेश
राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश की रेलवे रोड पर स्थित भूमि को प्राइवेट पार्किंग बना देने के मामले में छात्र संघ पदाधिकारी को गुस्सा सड़क पर नजर आया। छात्रों ने भूखंड के गेट पर लगे पार्किंग के बोर्ड को हटाकर यहां पर अपना ताला जड़ दिया। छात्रों ने यहां श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस के निदेशक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बता दे कि महाविद्यालय प्रशासन की ओर से यहां के एक आश्रम को राजकीय महाविद्यालय की यह भूमि पार्किंग के प्रयोग के लिए दी गई थी। जिसे छात्र संघ ने अनुचित ठहराया था।
रेलवे रोड नीरज भवन के पास एक विशाल भूखंड जो राजकीय महाविद्यालय की संपत्ति था उसे पर करीब 50 वर्षों से अवैध कब्जे हो रखे थे। वर्ष 1996 में सबसे पहले इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद इस वर्ष न्यायालय ने अपना जो फैसला सुनाया उसके आधार पर यहां अवैध कब्जा करने वालों को यह जमीन छोड़नी पड़ी।
लंबे संघर्ष के बाद महाविद्यालय को अपनी यह जमीन वापस मिली है। इसी के साथ इसका दुरुपयोग खुद महाविद्यालय प्रशासन करने लगा है। इस भूमि को प्राइवेट पार्किंग बना दिया गया। इसके गेट पर श्री दादू आश्रम ऋषिकेश का बोर्ड लगा दिया गया था। बीते शुक्रवार से ही इस जमीन पर बड़ी संख्या में छोटे वाहन खड़े कर दिए गए थे, जिनमें राजस्थान के वाहनों की संख्या अधिक थी।
छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने इस मामले में सभी छात्रों को शनिवार के रोज उक्त भूमि पर एकत्र होने का आह्वान किया था। महाविद्यालय प्रशासन के इस कदम का विरोध करते हुए छात्र संघ के पदाधिकारी ने समस्त भूमि को खाली कराते हुए इस पर अपना ताला जड़ दिया। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस पूरे मामले को वह शासन स्तर तक ले जाएंगे।