– एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर ने यात्रा ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को बांटा रिफ्रेशमेंट
ब्यूरो,ऋषिकेश
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन पूरे उफान पर है। इसी के साथ गर्मी भी अपना रूप दिखा रही है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गर्मी के बीच ड्यूटी देकर अतिथि देवो भव की भावना का पालन कर रहे हैं। इस बीच रविवार की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर अचानक पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचे। यात्रा ड्यूटी को लेकर उनका मार्गदर्शन किया और उन्हें रिफ्रेशमेंट भी वितरण किया।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल नवनीत सिंह ने टिहरी जनपद के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों में उच्च तापमान में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ाया, उनका हाल-चाल जाना। गर्मी में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे और तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन कर रहे पुलिस कर्मियों को गर्मी से कुछ निजात दिलाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिफ्रेशमेंट के रूप में पानी की बोतल, फ्रूटी, बिस्कुट और फल आदि वितरित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चारधाम यात्रा व सप्ताहांत ड्यूटी के दृष्टिगत तपोवन, मधुबन तिराहा, जानकी पुल, भद्रकाली आदि स्थलों का निरीक्षण भी किया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जेआर जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक योगेश दत्त पांडेय आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 13, 2024