ब्यूरो,ऋषिकेश
दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में घूमने आया एक युवक लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नहाते वक्त गंगा में डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को हरिद्वार से बरामद किया है।
शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे लक्ष्मण झूला के पास बोम्बे घाट पर दिल्ली से आए कुछ युवक गंगा में नहा रहे थे। इस बीच एक युवक के नहाते वक्त तेज बहाव में बह गया, उसका गंगा में पता नहीं चल पाया।अरविंद कपूर (27 वर्ष) पुत्र अविनाश कपूर डब्ल्यू-11 नवीन शाहदरा, उत्तर पूर्वी दिल्ली अपने चार दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। अर्चित कपूर अपने दोस्त आशुतोष निवासी शाहदरा दिल्ली के साथ सुबह 5:30 बजे गंगा नदी में नहाने आया था। उसके दो अन्य साथी हरप्रीत और परण टुटेजा निवासी नवीन शाहदरा दिल्ली, लक्ष्मण झूला बाजार एक होटल में ही रुके थे। यह चारों व्यक्ति शुक्रवार को दिल्ली से घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। एसडीआरएफ की टीम घटना के बाद से ही उसे गंगा में निरंतर तलाश कर रही थी। वर्तमान में गंगा का जलस्तर भी बड़ा हुआ है और नहर में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिस कारण बैराज के सभी चैनल गेट खोल दिए गए हैं। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार के समीप युवक का शव बरामद किया गया है। परिजन साथ में मौजूद रहे, जिन्होंने उसकी पहचान कर ली है।
Related Stories
December 11, 2024