ब्यूरो,ऋषिकेश
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के भीतर अब तक जो रुझान सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से भारतीय जनता पार्टी फिर से इस बार कमल खिलाने की और तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है। हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, टिहरी से माला राजलक्ष्मी शाह, पौड़ी से अनिल बलूनी, नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा ने अपने प्रतिद्वंदियों से निर्णायक बढ़त बना ली है।