ब्यूरो,ऋषिकेश
लोकसभा चुनाव में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की चुनाव सह प्रभारी व निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की हैट्रिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नीतियों की जीत है।
अपने कैंप कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता के साथ जीत कर जश्न मनाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांच सीटों में से एक सीट महिला (टिहरी सीट पर) को देकर मातृशक्ति का सम्मान किया है। इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के प्रदेश संगठन को जाता है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सर्वाधिक 52000 वोटो की लीड ने साबित कर दिया है कि यह निष्ठावान कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गई निवर्तमान महापौर ने कहा कि कंगना रनौत की जीत पर मैं उनको बधाई और शुभकामनायें देती हूं । देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उत्तराखंड की जनता ने पांचों सीट उनकी झोली में डालकर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपनी मुहर लगाईं है। गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी, नैनीताल से अजय भट्ट, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से अजय टम्टा, टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी हैं और हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीत निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगी हैं।
इस अवसर पर पंकज शर्मा, विजय बडोनी, राजकुमारी जुगलान, संदीप शास्त्री, कमलेश जैन, विजय लक्ष्मी भट्ट, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, कमला गुंसोला, रोमा सहगल, रेखा सजवान, जॉनी लांबा, जितेंद्र प्रसाद, अनूप पुरोहित , रमेश अरोड़ा आदि लोग मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024