– ब्रह्मपुरी गंगा तट पर 29 मई को हुई घटना में तीन गिरफ्तार
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश के राफ्टिंग क्षेत्र मुनिकीरेती-कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग गाइडों और पर्यटकों के बीच विवाद की घटनाएं आम हो गई है। सोशल मीडिया पर पर्यटकों की राफ्टिंग की पतवार से धुनाई कर रहे राफ्टिंग गाइडों का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिससे क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस ने इस मामले में स्वयं संज्ञान लिया है।।इस मामले में राफ्टिंग कंपनियों के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। दो राफ्टिंग कंपनियों के नाम सामने आने के बाद इनके लाइसेंस निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
वर्तमान में राफ्टिंग सीजन चल रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं। इसी के साथ यहां विवाद की घटनाएं भी बढ़ गई है। कभी सड़कों पर खुलेआम मारपीट होती है तो, कभी गंगा के किनारे मारपीट हो रही है। इस तरह की घटनाओं से कलंकित हो रहे हैं। ताजा मामला पिछले दिनों का है। ब्रह्मपुरी राफ्टिंग पाइंट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वीडियो इसी सप्ताह का बताया जा रहा है, सोशल मीडिया में तीर्थ नगरी क्षेत्र की चिंता करने वाले लोग प्रतिकूल टिप्पणी कर रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है। मुनिकीरेती थाना की पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है।
इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो राफ्टिंग कंपनियों के यहां काम करने वाले तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि इस मामले में आशीष जोशी पुत्र राकेश चंद्र देवासी ग्राम बोला रूद्रप्रयाग, हाल निवासी ऋषि गंगा एडवेंचर राम झूला मुनिकीरेती कमलेश राजभर पुत्र रामदयाल निवासी चंद्रेश्वर नगर वार्ड नंबर एक ऋषिकेश और गंगा त्यागी पुत्र सोमपाल त्यागी निवासी कैलाश गेट वार्ड नंबर दो मुनिकीरेती को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान प्रकाश में आए एडवेंचर कंपनी ऋषि गंगा तथा पेडलर हिमालय के संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। कंपनी के राफ्टिंग गाइड कमलेश राजभर तथा गंगा त्यागी के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है। जांच जारी है और भी नाम सामने आएंगे तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह घटना 29 मई की है।