– पुलिस ने आरोपी दो किशोर को लिया संरक्षण में
ब्यूरो,ऋषिकेश
थाना रायवाला क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व दो लड़कों ने एक बुजुर्ग को अपनी मोटरसाइकिल में लिफ्ट दी और एकांत में उनसे मोबाइल और नकदी लूट ली। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने मोबाइल में यूपीआई के जरिए बुजुर्ग के खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो किशोर को पुलिस संरक्षण में ले लिया।
बीती 27 अप्रैल को थाना रायवाला में सुरेश कुमार निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला ने शिकायत दर्ज कराई की 24 अप्रैल को शाम 8: 30 बजे वह अपने घर जाने के लिए रसोई ढाबा रायवाला पहुंचे, वहां दो लड़कों ने उन्हें मोटरसाइकिल में लिफ्ट दी। इन दोनों ने खांड गांव नंबर दो से आगे जंगल में उन्हें डरा धमका कर उनसे 500 रुपए और उनका मोबाइल छीनने के बाद फरार हो गए। अगले दिन बैंक में जाकर उन्हें पता चला कि उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से एक लाख रुपए निकाले गए हैं। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की। यूपीआई के माध्यम से अन्य खातों में ट्रांसफर की गई धनराशि के संबंध में गहन जांच की। उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले प्रकाश में आए दो किशोर को संरक्षण में ले लिया गया। बुजुर्ग के बैंक खाते से ट्रांसफर की गई धनराशि को किशोर द्वारा प्रयोग किए जाने जा रहे खाते में होल्ड कराया गया।
Related Stories
December 11, 2024