– जल पुलिस की टीम ने बचाओ अभियान चला कर सकुशल निकाला
संवाददाता, ऋषिकेश:
त्रिवेणी घाट में सोमवार की दोपहर गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया मध्य धारा में बने टापू में इस दौरान तेलंगाना से आए तीन पर्यटक फस गए। मदद के लिए पुकारने के बाद जल पुलिस की टीम ने अभियान चला कर इन तीनों को सकुशल पक्के घाट तक पहुंचाया।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि
त्रिवेणी घाट में गंगा स्नान करते समय गंगा का जल स्तर बढ़ने के कारण तीन व्यक्ति गंगा जी के टापू में फंस गए। समीप स्थित जल पुलिस की चौकी में तैनात कर्मचारियों ने तुरंत लाइफ जैकेट लेकर इन तीनों को टापू से सकुशल निकालकर पक्के घाट तक पहुंचा। इन पर्यटकों की पहचान। कृष्णा पुत्र उपेंद्र आयु 25 साल , आदि पुत्र उपेंद्र उम्र 30 साल पता उपरोक्त रूबेन पुत्र डेविड उम्र 17 साल सभी निवासी 2-108/4 मारुति नगर बोरड उप्पल हैदराबाद तेलंगाना शामिल रहे।
फ्लड रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल उत्तम भंडारी,कांस्टेबल दिवाकर फुलोरिया,महेश कुमार, जगमोहन सिंह, जल पुलिस से हेड कांस्टेबल चैतन्य त्यागी,हेड कांस्टेबल हरीश सिंह गुसाईं,गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।