-मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री से मिलेंगे संगठन
ब्यूरो,ऋषिकेश
ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग ने फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। सर्वदलीय संगठनों ने मिलकर ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग सरकार से की है। इस संबंध में विचार विमर्श के बाद निर्णय दिया गया कि सरकार यदि संगठनों की मांग पर ध्यान नहीं देती तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।
गुरुवार को पार्वतीय लोक कल्याण समिति के आह्वान पर शहर के राजनीतिक सामाजिक धार्मिक संगठनों ने नगर निगम के सभागार में बैठक की। बैठक में ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग जोर-शोर से उठाई गई। संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती जनपद टिहरी का हिस्सा है। जबकि गंगा पार स्वर्गाश्रम जिला पौड़ी का हिस्सा है। मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम के लोगों को सरकारी काम के लिए 80 से 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय टिहरी और पौड़ी जाना पड़ता है। जबकि ऋषिकेश का जिला मुख्यालय 50 किलोमीटर दूर देहरादून है। इन तीनों क्षेत्र की जनसंख्या इतनी है कि जो ऋषिकेश को जिला बनाने के मानक पूरी करती है। इसलिए सरकार को प्राथमिकता के तौर पर मुनिकीरेती, नरेंद्रनगर, स्वर्गाश्रम व आसपास के क्षेत्र को ऋषिकेश में शामिल कर ऋषिकेश को जिला बना देना चाहिए। जिससे इन तीनों क्षेत्र के लाखों लोगों को परेशानी से बचाया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी ही ऋषिकेश को जिला बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा और फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में मुलाकात होगी।
बैठक में उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, पर्वतीय लोक कल्याण समिति के संयोजक मदन शर्मा, तीर्थ पुरोहित समिति के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत, भारतीय सीताराम परिवार की अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, मदन मोहन शर्मा, प्यारेलाल जुगलान, बृजपाल राणा,धीरेंद्र रांगढ़, ज्योति सजवाण,मुकेश जाटव आदि मौजूद रहे।
Related Stories
January 20, 2025