देहरादून: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से तीन राज्य में विधानसभा की कल 6 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते राजेंद्र भंडारी के त्यागपत्र देने के बाद रिक्त हुई इस सीट पर भाजपा ने राजेंद्र भंडारी को ही प्रत्याशी बनाया है। हरिद्वार की मंगलोर सीट से करतार सिंह भडाना भाजपा के प्रत्याशी होंगे। पार्टी की ओर से हिमाचल प्रदेश की तीन और मध्य प्रदेश की एक सीट पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
Related Stories
September 13, 2024