– 9 दिन पूर्व खुशालपुर में डाली थी डकैती, फिर आ रहे थे वारदात करने
ब्यूरो देहरादून
देहरादून के खुशालपुर सहसपुर में बीते 5 जून को एक घर में तमंचे के बल पर बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया था। परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर बदमाश घर से नगदी और जेवर लूट कर फरार हो गए थे। शुक्रवार को सुबह यह बदमाश यूटिलिटी वाहन में फिर से किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे थे। दर्रारेट बैरियर के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोका। लेकिन बदमाश बैरियर को टक्कर मार कर फरार हो गए। भाग रहे बदमाशों की गाड़ी धर्मावाला के समीप जंगल में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बदमाश फरार हो गया, जिसे जंगल में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मौके पर पहुंचे।
एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश बबलू बादशाह निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश जो पुलिस की टीम पर फायर करके जंगल में भाग गया था। उसने पुलिस को बताया कि खुशहालपुर में फुरकान के घर पर पांच लोगों ने सभी को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। हालांकि यह घटना लूट में दर्ज की गई थी। लेकिन अब इस वारदात को डकैती में परिवर्तित कर दर्ज किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक की पहचान रमजानी पुत्र इशरत निवासी गंदेवाड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। गिरफ्तार तीसरे बदमाश की पहचान फरीद पुत्र लतीफ निवासी कैलाशपुर सहारनपुर के रूप में हुई है।