– देश विदेश में प्रसिद्धि पा रही है ऋषिकेश की सांध्यकालीन संगीतमय गंगा आरती
हरीश तिवारी,ऋषिकेश
तीर्थ नगरी ऋषिकेश की हृदय स्थली त्रिवेणी घाट में होने वाली गंगा आरती देश-विदेश से यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और आकर्षण का केंद्र बनी है। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत यहां पर गंगा आरती का भव्य आयोजन हो चुका है। प्रतिदिन शाम को यहां होने वाली संगीतमय आरती देश-विदेश में प्रसिद्धि पा रही है। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर गंगा आरती के फोटो को लगाया है, जिसमें उन्हें सभी को मां गंगा के अवतरण दिवस पर गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, युटुब, एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल पर त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की फोटो शेयर की है। अपने संदेश में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि माँ गंगा के पावन अवतरण पर्व गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं।
जीवनदायिनी माँ गंगा के आशीर्वाद से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। श्री गंगा सभा के महामंत्री राहुल शर्मा ने कहा कि मां गंगा की आरती को भव्य बनाने का हमारा प्रयास सार्थक होता जा रहा है। बड़ी संख्या में हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन आरती में शामिल हो रहे हैं। जिसमें सामाजिक, राजनीतिक, फिल्मी दुनिया की कई पर्सनालिटी शामिल रहती है। सभी लोग एक साधक की तरह गंगा आरती में शामिल होते हैं।
Related Stories
December 11, 2024