– डा.एचआर नागेंद्र “एकीकृत चिकित्सा” विषय पर देंगे व्याख्यान, छात्र-छात्राएं सहित फैकल्टी करेंगे प्रतिभाग
ऋषिकेश ब्यूरो:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहाकार रहे पद्मश्री डॉ.एचआर नागेंद्र आज (गुरुवार) स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट आएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत डॉ.एचआर नागेंद्र का विशेष लेक्चर आयोजित किया जा रहा है। इसमें वह छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी, चिकित्सकों स्टाफ कर्मियों को संबोधित करेंगे।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के कुलपति डॉ.राजेंद्र डोभाल ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहाकार रहे पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ.एचआर नागेंद्र स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय के आदि-कैलाश सभागार में दोपहर 2:30 बजे से “एकीकृत चिकित्सा” विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसमें छात्र-छात्राओं सहित रिसर्च स्कॉलर, फैकल्टी व चिकित्सक प्रतिभाग करेंगे।
——————————
डॉ. एचआर नागेंद्र एक परिचय
डॉ.एचआर नागेन्द्र एक भारतीय मैकेनिकल इंजीनियर, योग चिकित्सक, अकादमिक, लेखक और बेंगलुरु में स्थित स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के कुलाधिपति हैं। उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सलाहकार एवं योग प्रशिक्षक के रूप में भी सेवा दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से उन्होंने “योग श्री” की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने योग पर 35 पुस्तकें और 100 से अधिक शोध पत्र लिखे हैं। भारत सरकार ने समाज में उनके योगदान के लिए 2016 में उन्हें चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया था। नागेंद्र यूजीसी के चेयरमैन सिलेक्शन कमिटी में संयोजक भी रहे हैं।
—————————
हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज की व्यापक तैयारियां
हिमालयन स्कूल ऑफ योगा साइंसेज (एचएसवाईएस) के प्रिसिंपल डॉ.अजय दूबे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कॉलेज स्तर पर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय कैंपस सहित देहरादून रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन, होटल हयात, आईपीसीए लैब व लाल तप्पड़ स्थित यूरेका फॉर्ब्स व यू-फ्लेक्स में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।