– इन हेलीकाप्टर में उत्तर प्रदेश के मंत्री समेत सवार थे अन्य यात्री
ब्यूरो, ऋषिकेश
उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र से हेली रेस्क्यू के जरिए आने वाले मरीज के लिए एम्स ऋषिकेश में बनाया गया हेलीपैड आपात स्थिति में वरदान साबित हो रहा है। मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ा, तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच बदरीनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहे हेलीकाप्टर को एक साथ एम्स ऋषिकेश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इनमें एक हेलीकाप्टर में उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह सवार थे। मौसम साफ हो जाने के बाद इनमें बैठे यात्रियों ने फिर से सहस्त्रधारा देहरादून के लिए उड़ान भरी, जबकि मंत्री सड़क मार्ग से रवाना हुए।
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में वर्षा और मैदानी क्षेत्र में आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया था। शाम करीब 3:30 बजे मौसम में अचानक करवट बदली। आंधी तूफान के साथ कुछ देर गरज के साथ छिटें पड़े। मौसम बदलने का असर हवाई सेवाओं पर भी देखा गया। बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद कुछ यात्री हेलीकाप्टर के माध्यम से सहस्त्रधारा देहरादून के लिए लौट रहे थे, अचानक मौसम खराब हुआ। एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर इन सभी चार हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
एम्स पुलिस चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश सिंह भी बदरीनाथ धाम से दर्शन करके लौट रहे थे। यहां से वह सड़क मार्ग के जरिए आगे रवाना हुए। जबकि तीन अन्य हेलीकाप्टर के यात्री मौसम सामान्य होने के बाद हवाई मार्ग से आगे बढ़े।
बता दे कि एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड सहित नजदीकी राज्यों के सुदूर क्षेत्र से आपात स्थिति में गंभीर मरीज को हेली रेस्क्यू करके इसी हेलीपैड के जरिए यहां उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। सिल्कयारा उत्तरकाशी से रेस्क्यू किए गए मजदूरों के लिए भी यह सेवा वरदान साबित हुई थी। हाल में ही रुद्रप्रयाग टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना, खिरसू की कार दुर्घटना तमाम ऐसे उदाहरण है जब यहां की हेलीपैड सेवा जीवन दायिनी साबित हुई है। एम्स ऋषिकेश में अपनी हेली एम्बुलेंस योजना अभी प्रस्तावित है। क्षमता की बात करें तो इस हेलीपैड में सामान्य रूप से पांच हेलीकाप्टर सुरक्षित लैंड कर सकते हैं। सेना के एमआई 17 जैसे तीन हेलीकाप्टर यहां एक साथ आसानी से लैंड करते रहे हैं।
————————-
एम्स ऋषिकेश हेलीपैड पर खराब मौसम के कारण 4 हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई
समय – 15:10
1.कंपनी का नाम – आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड
पायलट का नाम – कैप्टन प्रशांत
यात्रियों की संख्या- 4
यात्री का नाम- कुंवर बृजेश सिंह, लोक निर्माण राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश
2.कंपनी का नाम – हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
पायलट का नाम – कैप्टन राजीव गोयल
यात्रियों की संख्या- 5
3.कंपनी का नाम – हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
पायलट का नाम – कैप्टन विवेक चतुर्वेदी
यात्रियों की संख्या- 6
4.कंपनी का नाम – एरो एयर कारफ़्ट सेल्फ़ एंड चार्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड
पायलट का नाम – कैप्टन राहुल
यात्रियों की संख्या- 5