– पुलिस के रोकने पर गाड़ी भगाकर मौके से हुए फरार,पीछा कर पुलिस ने रोका, चार लोग धरे गए
ऋषिकेश, ब्यूरो:
ऋषिकेश श्यामपुर बाईपास मार्ग पर एक निजी कार में हूटर बजाकर कुछ युवक सड़क पर बेखौफ गाड़ी दौड़ा रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो इन्होंने रॉन्ग साइड अपनी गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस भी कहां मानने वाली थी, इस गाड़ी का पीछा किया। कुछ दूर जाकर इनको रोक लिया गया। इस तरह से दबंगई दिखा रहे चार युवकों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, कार को सीज कर दिया।
बुधवार के रोज यातायात संचालन के लिए प्रभारी निरीक्षक यातायात अर्जुन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मनसा देवी फाटक पर ड्यूटी दे रहे थे। इस बीच एक निजी वाहन हूटर बजाकर ट्रैफिक की विपरीत दिशा में काफी स्पीड से आ रहा था, जिसको यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया, परंतु वाहन चालक के द्वारा गाड़ी ना रोक कर मौके से गाड़ी को काफी स्पीड से भगा लिया गया। उक्त घटनाक्रम पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक यातायात ऋषिकेश एवं अन्य पुलिस फोर्स के द्वारा वाहन का नंबर नोट कर आरटी सेट के माध्यम से ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत प्रसारित कर उक्त वाहन को रोकने हेतु बताया गया।
मौके पर मौजूद इंटरसेप्टर गाड़ी से उक्त वाहन का पीछा किया गया तो उक्त वाहन को आरटीओ आफिस के पास घेराबंदी कर रोक लिया गया। वाहन रोककर चेक करने पर वाहन के अंदर मौजूद चालक सहित चार व्यक्तियों का नशे में नजर आए। एल्कोमीटर से चेक करने पर वाहन चालक सहित चारों व्यक्ति शराब के नशे में पाए गए, जिस पर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में सतीश कुमार सिह पुत्र गिरीराज सिह निवासी ग्राम वृन्दावन थाना वृन्दावन जिला मथुरा उप्र, कमल सागर पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी एफ-160, पुल प्रहल्लादपुर थाना बदरपुर नई दिल्ली, गजेन्द्र पुत्र चरण सिह निवासी ग्राम रामपुर थाना शेरगढ मथुरा उप्र, दीपक पुत्र शशिभूषण निवासी डी-59, विश्वकर्मा कालोनी थाना बदरपुर नई दिल्ली के विरुद्ध संबंधित धारों में कार्रवाई की।
Related Stories
December 11, 2024