ब्यूरो,ऋषिकेश
पंजाब से श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले दो श्रद्धालु युवकों की बाइक देहरादून रोड पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हुआ, जबकि बाइक चला रहा युवक खाई में लुढ़ककर चंद्रभागा सूखी नदी में गिर गया। एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से दोनों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया।
कोतवाली ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उत्तम रमोला ने बताया कि गुरुवार को हर्षदीप उर्फ लाली (24 वर्ष) जींद बड़ी गांव, तहसील अनंतपुर साहिब, जिला रोपड़, पंजाब और मोनू (28 वर्ष) निवासी गंगूवाली, अनंतपुर साहिब, रोपड़, पंजाब जो श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे थे। देहरादून रोड सात मोड से पहले इनकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पीछे बैठा मोनू छिटक कर नीचे गिरा और घायल हो गया। हर्षदीप मोटरसाइकिल समेत खाई के नीचे सूखी चंद्रभागा नदी में जा गिरा। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घायल को खाई से बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया कराया गया। दोनों के परिवार वालों को पुलिस ने सूचित कर दिया है।