ब्यूरो,ऋषिकेश
भारतीय जन संघ के संस्थापक अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रवक्ता उत्तराखंड सरकार विधायक मुन्ना सिंह चौहान उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वक्ताओं ने कहा आज कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है तो वो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की वजह से है। उन्होंने अपने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए स्वयं के प्राणों को न्योछावर कर दिया।
बलिदान दिवस कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र तड़ीयाल थे तथा कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक धमीजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर अनीता ममगाईं , जिला ऋषिकेश के सह प्रभारी नलिन भट्ट, संदीप गुप्ता, रामकृष्ण अग्रवाल, कपिल गुप्ता, वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, संजय शास्त्री, अमित कुमार वत्स, तनु तेवतिया आदि उपस्थित रहे।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024