वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य धरे गए,10 बाइक बरामद
ऋषिकेश,ब्यूरो:
जनपद देहरादून के डोईवाला थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले संबंधित गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 बाइक बराबर की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिर्फ स्प्लेंडर बाइक ही चुराते थे। जिसके बदले में उन्हें अच्छा पैसा मिल जाता था।
डोईवाला क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कोतवाल विनोद गुसाईं और एसओजी देहात प्रभारी राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। डोईवाला थाने में 16 मई को विकास निवासी राजीव नगर डोईवाला और 4 जून को नीतू कुमारी निवासी बालकुंआरी थाना डोईवाला ने मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम के काफी प्रयासों के बाद वाहन चेकिंग के दौरान बाल कुंआरी लाल तप्पड़ के समीप दो लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर पता चला कि उनके पास जो मोटरसाइकिल है वह भी डोईवाला क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाल तप्पड़ के पास बंद पड़ी एक फैक्ट्री से अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराई गई नौ अन्य मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में अभिषेक कुमार निवासी छमौई नगली, थाना हीमपुर दीपा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश और रूपेश कुमार निवासी ग्राम बिजौरी, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बचपन के दोस्त है और अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। दोनों स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ही चोरी करते थे।
Related Stories
December 11, 2024