– ग्राम सभा गढ़ी मयचक में प्लाटिंग बढ़ने से बड़े कनेक्शन
ब्यूरो,ऋषिकेश
श्यामपुर नया पंचायत क्षेत्र के कुछ ग्राम सभाओं में प्लाटिंग की बाढ़ आ गई है। जिससे ऊर्जा निगम के कनेक्शन में भी वृद्धि हुई है। स्वीकृत लोड से ज्यादा उपभोग होने पर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लो वोल्टेज की समस्या से परेशान गढ़ी मयचक ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी ग्रामीण का घेराव किया।
ग्राम सभा गढी मयचक के ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपखंड श्यामपुर एसडीओ आफिस का घेराव किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमन रांगड ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यशैली ठीक करने की जरूरत है विद्युत विभाग की मनमानी का खामियाजा आम ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्लाटिंग के कारण अत्यधिक विधुत कनैक्शन बढने से लो वोल्टेज की समस्या हो रही है। इसके निस्तारण के लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवाने, अत्यधिक विद्युत बिलो की समस्या के समाधान हेतु इलेक्ट्रिक मीटरो की जांच कर उनको सही करना, घरों के ऊपर से गुजरते बिजली के तारों को हटाने तथा कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के स्थान पर नए पोल लगाने के लिए ज्ञापन सौपा गया।
उन्होंने चेतावनी दी की यदि इस इस ज्ञापान पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण के साथ आंदोलन करने के लिए विवश होगे। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार द्वारा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया। इस मौके पर अवर अभियंता नरेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष राजपाल पंवार, मुन्ना रावत, हुक्कम सिंह पुंडीर, अजय धस्माना, नवीन कलूड़ा पहाड़ी, अर्जुन रांगड , गब्बर सिंह बिष्ट, राजेंद्र पैन्यूली, विनय रावत, लक्ष्य गैरोला अभी पाल, आकाश बिष्ट, गौरव कंडियाल, अरविंद धस्माना सुमित बिष्ठ, महावीर प्रदर्शन प्रसाद जुयाल आदि उपस्थित रहे