ब्यूरो,ऋषिकेश
महानगर कांग्रेस ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के ऊपर मुकदमा करने पर कैबिनेट मंत्री प्रेम अग्रवाल का पुतला फूंका।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैसाख सिंह व चंदन पंवार ने कहा की सत्ताधारी लोग लगातार विपक्ष के ऊपर झूठे मुकदमे करवाने का काम कर रहे हैं। आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के ऊपर भी ऐसे ही मुकदमों दर्ज कराया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह मियां ने कहा अगर विपक्षी आम जनता की आवाज उठाने का काम नहीं करेगी तो कौन करेगा जिस तरह विधानसभा ऋषिकेश में सरकारी कामों पर धांधलें बाजी की जा रही है लगातार कांग्रेस नेता रमोला व पूरी कांग्रेस आवाज उठाने का काम कर रही है तो सरकार द्वारा उनके ऊपर झूठे मुकदमे कर दिए जाते हैं। इससे कांग्रेस नेता व कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है क्योंकि हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कहा हैं डरो मत, ठीक उसी प्रकार पूरी कांग्रेस जनता की आवाज उठाने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं।
मौके पर निवर्तमान पार्षद राधा रामोला व पूर्व महिला महानगर अध्यक्ष मधु जोशी,शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, निवर्तमान पार्षद राधा रमोला, भगवान पंवार, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, मुकेश जाटव, जतिन जाटव, प्रवीण जाटव, यूथ विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, सौरभ वर्मा, तरुण त्यागी आदि मौजूद थे।
उधर ब्लाक कांग्रेस कमेटी बापू नगर श्यामपुर के तत्वावधान में कांग्रेस जन ने श्यामपुर बाईपास तिराहे पर मंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि मंत्री दमनकारी नीति अपना रहे हैं। कमीशन खोरी भ्रष्टाचार एवं अनियमित के खिलाफ आवाज बुलंद करने वालों को फर्जी मुकदमे कायम करवा कर डराने का काम कर रहे। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में बदहाल सड़कों एवं जल भराव के चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है।
पुतला फूंकने वालों में महासचिव केपी कंडवाल, ब्लाक उपाध्यक्ष एडवोकेट राकेश देशवाल, महासचिव कृष्ण खत्री, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गैरोला, उपाध्यक्ष सूरज भट्ट, धर्मराज सिंह पुंडीर, मीडिया प्रभारी गब्बर सिंह, योगराज दत्त नौटियाल, देवेंद्र चौधरी, हर्शपति सेमवाल, अंकित कंडवाल,अमित नागपाल, निर्मला देवी, ऋषि कपूर, श्यामलाल आदि शामिल थे।