– अंकिता हत्याकांड में गठित एसआईटी के मुख्य सदस्य रह चुके है खोलिया
ब्यूरो, ऋषिकेश;
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने जनपद में 07 निरीक्षक और 07 उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की है। जिसमें कोतवाली ऋषिकेश की कमान निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया को सौंपी गई है। ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट को एसओजी देहात का प्रभारी बनाया गया है। इस पद पर इससे पूर्व राजेन्द्र खोलिया की तैनाती की गई थी।
बता दें कि उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड में शासन की ओर से एसआईटी गठित की गई थी। डीआईजी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में गठित एसआईटी में इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह खोलिया को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए विवेचक बनाया गया था। अंकिता हत्याकांड में तीनों ही आरोपी जेल में है। खोलिया इससे पूर्व पौड़ी, चमोली और देहरादून में तैनाती पा चुके हैं।