ब्यूरो,ऋषिकेश
गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी ने पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निर्मल आश्रम के संस्थापक महंत बाबा रामसिंह महाराज और संरक्षक संत जोध सिंह महाराज ने मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
निर्बल आश्रम ज्ञानदान अकादमी के निर्मल सभागार में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि पखावज वादक संतोष नामदेव, महन्त रामसिंह महाराज, संत को जोध सिंह महाराज ने किया। विद्यालय की छात्राओं में शबद कीर्तन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष नामदेव, उनकी पत्नी ऊषा नामदेव हारमोनिया वादक और पुत्र संतोष नामदेव पखावज वादक ने बेहतरीन गायन और वादन का प्रस्तुतीकरण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सत्र 2024 में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार धनराशि देकर सम्मानित किया गया, जिनमें साक्षी, अंजलि और आशिष को पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा. सुनीता शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीलंका से लीना हृदयरमानी, बिनोद ह्रदयरमानी, अरविन्द ह्रदयरमानी, कनाडा से अनन्या, निर्मल एजुकेशन डायरेक्टर एसएन सूरी, निर्मल आई इंस्टीट्यूट के मैनेजर डा.अजय शर्मा, एनडीएस स्कूल की प्रधानाचार्य ललिथा कृष्णास्वामी,बाबू आत्मोप्रकाश, मनजीत सिंह, दीपमाला कोठियाल, डा.गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, विनोद, दिनेश, सोहन सिंह कैथुरा आदि मौजूद रहे।