ऋषिकेश ब्यूरो:
तीर्थ नगरी में आवारा गोवंश का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मुनिकीरेती के रामझूला क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सड़क में लड़ते हुए दो सांड बैग की दुकान में जा घुसे। वहां पहले से खड़ी दो युवतियों को जान बचानी मुश्किल हो गई। युवतियां नीचे गिर गयीं काफी देर तक सांड लड़ते रहे। दोनों युवतियों के ऊपर से गुजरकर एक सांड काउंटर को पार कर गया गनीमत ये रही कि दुकान के रखे बैग। इन युवतियों के ऊपर आ गिरे।
दुकानदार राजू वर्मा ने किसी तरह से डंडे का प्रयोग कर सांड को यहां से बाहर निकाला। एक युवती को चोट पहुंची है जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। पूरी घटना दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई।