ब्यूरो,ऋषिकेश
मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी महात्मा जतनानंद ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में जकड़ता जा रहा है। इस विषय पर यदि आज गंभीरता से नहीं सोचा गया तो भविष्य के गंभीर परिणाम देश और समाज को भी भुगतने पडेंगे। 14 जुलाई को सेवा सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नशा उन्मूलन जन जागरण यात्रा की निकाली जाएगी।
प्रेस क्लब ऋषिकेश सभागार में मीडिया से बातचीत में समिति प्रभारी महात्मा जतनानंद ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम मुनिकीरेती की ओर से जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी, जो ढालवाला पुलिस चौकी से शुरू होकर क्षेत्र में भ्रमण करेगी।दोपहर एक बजे सद्भावना सत्संग समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें गीता, रामायण, वेद, उपनिषद आदि धर्मग्रंथों के आधार पर प्रवचन होंगे। साथ ही समाज को नशे जैसी बुराई से मुक्त करने के उद्देश्य से में विचार मंथन होगा। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से तीर्थ नगरी क्षेत्र में हमारा युवा वर्ग नशे की चपेट में है। जिससे मानव दशा और दिशा दोनों से भटकहै। इस मौके पर राम अवतार मौर्य,शिव सिंह चौहान, बॉबी शर्मा, शशि आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 14, 2024
September 14, 2024