– 7.87 ग्राम स्मैक सहित रेखा साहनी फिर हुई गिरफ्तार, करीब डेढ़ दर्जन मामले हैं दर्ज
ऋषिकेश, ब्यूरो:
कोतवाली पुलिस ने स्मैक क्वीन रेखा साहनी 7.87 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है । पुलिस की माने तो वह 16 वीं बार गिरफ्तार हो रही है। उसकी हिस्ट्री सीट भी खोली जा चुकी है। इस बार की गिरफ्तारी कुछ हटके है। कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह मंगलवार को ऋषिकेश आए थे। स्थानिक कुछ लोगों ने उनके समक्ष यह मामला उठाया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकार को एक्शन लेने के लिए कहा, नतीजा यह हुआ कि रेखा साहनी स्मैक सहित पकड़ी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने मंगलवार की शाम नगर निगम सभागार में पुलिस अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों से बैठक की थी। इस दौरान वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, शिवकुमार गौतम, कपिल गुप्ता, प्रतीक कालिया आदि ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी और उन्हें अवगत कराया की चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में रेखा साहनी नाम की महिला सक्रिय होकर स्मैक और अन्य मादक पदार्थ बेच रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी को मामले में टीम गठित कर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा था। इसके बाद क्षेत्राधिकार ने एम्स पुलिस चौकी प्रभारी चिंतामणि मैथानी और आरती कलूड़ा के नेतृत्व में टीम का गठन किया और पुलिस ने रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश को 7.87 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। हिस्ट्रीशीटर रेखा साहनी के खिलाफ गैंगस्टर सहित करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
Related Stories
September 13, 2024