
ब्यूरो,ऋषिकेश:
उत्तर प्रदेश के उन्नाव सीट से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़ मेले के दौरान दुकानदरों को अपने नाम उजागर करने का जो आदेश जारी किया है वह बिलकुल सही है। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने कहा एनडीए के सहयोगी दल हो या विपक्ष सभी जातिगत जनगणना का समर्थन करते हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का यह विरोध करते हैं, जो उचित नहीं है।
गुरु पूर्णिमा के मौके पर ऋषिकेश स्थित भगवान भवन आश्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत में सांसद साक्षी महाराज ने कहा की जातिगत जनगणना में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी की जाति उजागर होगी। क्या तब इन दलों को समाज में विद्वेष फैलने का खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह फैसला कावड़ यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने और कावड़ यात्रियों की सुविधा को लेकर है। इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वैसे भी कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु की अपनी इच्छा होती है कि वह किस दुकान में जाए और किस में न जाए।