– रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित सिंगला ने टीम के साथ संभाला कार्यभार
ब्यूरो,ऋषिकेश
रोटरी क्लब ऋषिकेश की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह रेलवे रोड स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, रोटरी के डिस्टिक गवर्नर रवि प्रकाश ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकारी निदेशक एम्स ने कहा कि रोटरी क्लब सिर्फ एक संस्था नहीं है बल्कि एक अभियान और एक सामाजिक आंदोलन है।
कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष अमित सिंघल सचिव अरुण कुकरेजा कोषाध्यक्ष भारत शर्मा ने पद की शपथ ली।
पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब ने समाज सेवा के रूप में नए आयाम स्थापित किया है। मुख्य अतिथि एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समाज सेवा के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई जाती है। क्लब द्वारा पिछले वर्षों में, मैंने देखा है कि दिव्यांगों की सहायता के लिए नि:शुल्क प्रत्यारोपण कैलिपर्स उपलब्ध कराए जाते हैं। उन्होंने बताया क्लब द्वारा स्वैच्छिक अंगदान का शिविर लगाया गया, इसमें क्लब के कई सदस्यों ने स्वैच्छिक दान देने का आवेदन भरे, रक्तदान में भी रोटरी क्लब की अहम भूमिका रहती है। जोकि एक सराहनीय कार्य है, उन्होंने कहा कि रोटरी सिर्फ एक कलर या संस्था नहीं है बल्कि एक अभियान और एक सामाजिक आंदोलन है जो समूचे विश्व में समाज सेवा, दिव्यांग सेवा के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
रोटरी के डिस्टिक गवर्नर रवि प्रकाश ने कहा रोटरी क्लब भारत में ही नहीं पूरे विश्व में पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा के साथ सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेता है। अधिष्ठापन समारोह में रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर डा. हरिओम प्रसाद, निवर्तमान अध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन नागपाल, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, रवि कौशल, जितेंद्र बर्तवाल, नवीन अग्रवाल, आशीष गुप्ता, मीनू डंग, बलवंत सिंह डंग, बॉबी गोयल, राजन गुप्ता, सुदामा सिंघल, सुनील अग्रवाल, निखिल गोयल, चन्द्रशेखर शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा कार्यक्रम का संचालन नितिन गुप्ता ने किया।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024