– कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा के साथ ऋषिकेश पहुंचे
ऋषिकेश,ब्यूरो:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा बचाओ पद यात्रा का आयोजन किया गया। तीर्थ नगरी के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्ग से गुजरकर यात्रा अपने पड़ाव कबीर चौरा आश्रम पहुंची। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो कांग्रेस को मंजूर नहीं है।
यात्रा के बारे में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की भाजपा सरकार द्वारा विश्व सनातन धर्म की आस्था के केन्द्र श्री केदारनाथ ज्योर्तिलिंग के साथ छेड़-छाड़ करते हुए सोने को पीतल में बदल दिया और अब नई दिल्ली में केदारनाथ शिला लेजाकर सदियों पुरानी वैदिक एवं सनातनी परम्पराओं को तोड़ते हुए मन्दिर के नाम पर ज्यार्तिलिंग की स्थापना कर समस्त हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड करने का काम किया है। जिसका विरोध स्वयं ज्योतिष्पीठ के श्री शंकराचार्य जी ने भी किया है। भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस कृत्य पर उनकी बुद्धि की शुद्धि हेतु यह पदयात्रा का आयोजन किया गया है।
यह यात्रा आज सुबह 7:30 बजे हर की पौड़ी हरिद्वार से आरम्भ होकर ऋषिकेश विधानसभा में हरिपुर तत्पश्चात दोपहर राणा फार्म में स्वागत व संबोधन के पश्चात भोजन,विश्राम के बाद पुनः यात्रा प्रारंभ की गई। शाम करीब 4:30 बजे आईडीपीएल सिटी गेट पर कांग्रेसजनों द्वारा पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।
गुरुवार को प्रातः झण्डा वंदन के पश्चात् यात्रा शिवपुरी के लिये प्रस्थान करेगी।
आईडीपीएल स्थित सिटी गेट पर प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व हरिद्वार से शुरू हुई पद यात्रा में उनके साथ ही आने वाले विधायक विक्रम सिंह नेगी, ममता राकेश, लखपत बुटोला, मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रणजीत रावत, ललित फर्शवान, मंत्री प्रसाद नैथानी आदि शामिल रहे।
पदयात्रा का स्वागत करने के लिए महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह,जयेंन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत,मदन मोहन शर्मा,सुधीर राय,पार्षद मनीष शर्मा, जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,रवि कुमार जैन, सरदार गुरविंदर सिंह गुरी,मधु मिश्रा,शैलेन्द्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, संजय भारद्वाज, देवेंद्र प्रजापति,ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, रुकम पोखरियाल,राजेश शाह, इमरान सैफी,अभिषेक शर्मा,जगजीत सिंह जग्गी,जयपाल बिट्टू,बृजभूषण बहुगुणा, राधा रमोला,मधु जोशी उपस्थित रहे।
Related Stories
December 11, 2024