ब्यूरो,ऋषिकेश:
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के गुमानी वाला क्षेत्र में एक ही घर में छह दिन के भीतर दो लोग की मौत हो गई। 25 जुलाई को गृह स्वामी की माता का निधन हो गया था। मंगलवार को बीमारी से परेशान उनके भाई ने विषाक्त पदार्थ का सेवन करके जान दे दी।
कोतवाली पुलिस के अनुसार
अमित ग्राम गली नंबर 27 गुमानीवाला निवासी राजेश चमोली 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रतनलाल चमोली द्वारा आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है। राजेश चमोली काफी दिनों से बीमार चल रहा था। 25 जुलाई को उसकी माता का देहांत हो गया था। उसने आत्महत्या क्यों की कारण का पता नहीं चला है। घटना के वक्त उनके भाभी और भाई माता की 13 वीं का सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। राजेश चमोली ने भाई शांति प्रसाद चमोली को फोन करके बताया कि मैं माता जी के पास जा रहा हूं, शांति प्रसाद द्वारा पड़ोसियों को घर भेजा तो उन्होंने बताया कि राजेश ने कुछ खा लिया है। शांति प्रसाद चमोली अपनी पत्नी के साथ घर पहुंचे। राजेश को राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर स्थानीय निर्वातमान पार्षद विपिन पंत द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
Related Stories
December 12, 2024
December 11, 2024