ब्यूरो,ऋषिकेश:
लन्दन में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड से सम्मानित करने के बाद निवर्तमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने रविवार को देहरादून स्थित गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के आवास पर जा कर पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। साथ ही शाल ओढाकर उनको सम्मानित भी किया।
इस दौरान ममगाईं ने कहा यह हमारे लिए गर्व का पल है। नेगी दा ने अपने गीत संगीत से न केवल हमें और हमारे समाज को एकरूपता में बांधे रखा बल्कि युवा पीढ़ी को भी उन्होने प्रेरणा दायक बहुत कुछ दिया है। आज युवा पीढ़ी भी उनको गर्व से सुनती है। अब लन्दन में उनको ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड (जीबीए) अवार्ड से नवाजे जाना हमारे देश प्रदेश के लिए गर्व की बात है। देहरादून स्थित आवास पर गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को उनके आवास पर महापौर के साथ कमला गुंसोला, विजय लक्ष्मी भट्ट भी मौजूद रहीं।
बता दें, लन्दन के ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड से नरेन्द्र सिंह नेगी को उनके 50 सालों में लोक गीत संगीत और संस्कृति को प्रोहत्साहन और योगदान के लिए भारतीय लोक गायन में विशिष्ट नेतृत्व से पुरस्कृत किया गया है। इस दौरान ब्रिटिश संसद में नेगी दा का “ठंडों रे ठंडों” भी गूंजा। इस ऐतिहासिक पल को जीबीए अवार्ड से नवाजे जाने से सभी को खुशी है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन आईआईएसएएफ ने किया। अवार्ड विजेताओं का चयन एक ज्यूरी द्वारा किया गया था। सभी विजेताओं को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ उन्होंने अपने सदाबहार गाना ठंडों रे ठंडों…गा कर उपस्थित समस्त लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।