एक माह पूर्वा विवाहिता ने ट्रेन के आगे खुद कर की थी आत्महत्या
ब्यूरो,ऋषिकेश:
थाना डोईवाला क्षेत्र में एक माह पूर्व एक विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी थी इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने संबंधित मामले में विवाहिता के पति और ससुर को गिरफ्तार किया है।
थाना डोईवाला में हर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, निवासी ग्राम पापतोली,भरनौ,थाना थैलीसैण, पौडी गढवाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि 4 जुलाई को को डोईवाला व कांसरो स्टेशन के मध्य के बीच रेलवे ट्रेक पर उनकी पुत्री मृतका पूजा नेगी (23 वर्ष) पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी, निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला, देहरादून द्वारा ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली गयी है। पूजा नेगी का विवाह विरेन्द्र नेगी के साथ दिनांक 17.11.2023 को हुआ था। पति विरेन्द्र नेगी, सास कुंवारी देवी, ससुर मंगल सिंह व जेठ सभी निवासीगण चांदमारी, डोईवाला देहरादून द्वारा उनकी पुत्री को दहेज की मांग कर प्रताडित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष की प्रताडना से उत्प्रेरित होकर उनकी पुत्री द्वारा आत्महत्या की गयी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला,विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा रविवार को आप आरोपी विरेन्द्र नेगी (मृतका का पति) पुत्र मंगल सिंह, मंगल सिंह (मृतका का ससुर) पुत्र स्व. लाल सिंह नेगी,निवासी शिव विहार वार्ड न-18 थाना डोईवाला देहरादून को उनके आवास चांदमारी से गिरफ्तार कर लिया गया।
Related Stories
September 17, 2024