– भ्रष्टाचार के खिलाफ मंत्री ले एक्शन तो कांग्रेस करेगी उनको सम्मानित: रमोला
ब्यूरो,ऋषिकेश:
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौहरी माफी छिद्दरवाला बाढ़ सुरक्षा कार्यों में हुई अनियमित को लेकर कांग्रेस संगठन ने प्रदेश सरकार और उसमे बैठे लोगों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री यदि इस भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हैं तो कांग्रेस कमेटी उनको सम्मानित करेगी।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों के साथ बातचीत में कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि कई जनपदों में आपदा आई है। प्रभारी मंत्री एयर कंडीशनर कमरों में बैठकर सुरक्षा कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। कोई भी अपने क्षेत्र में जाने की जहमत नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्री, विधायक और भाजपा के लोग जनता के विरोध के डर से धरातल पर जाने से घबराए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पूर्व गौहरी माफी और आसपास क्षेत्र में करीब 37 करोड़ की लागत से बाढ़ सुरक्षा कार्य हुए थे। पहली ही बरसात में निर्माण कार्य घटिया गुणवत्ता के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भ्रष्टाचार में डूबे विभाग के अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सरकार और उसमे बैठे लोग कार्रवाई करने से डर रहे हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि किस तरह से भ्रष्टाचारियों को इनका संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में जी-20 के कार्यों में कई अनियमित हुई। सिंचाई विभाग के कामों में गुणवत्ता मानकों को छोड़ दिया गया। कैबिनेट मंत्री यदि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो कांग्रेस पार्टी को उन्हें सम्मानित करने में कोई गुरेज नहीं होगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रमोला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा आपदा को देखते हुए स्थगित की गई है। यात्रा को लेकर सरकार के जितने भी दावे हैं हवाई साबित हुए हैं। यात्रा मार्ग पर रैन बसेरा, शौचालय सभी की हालत खराब है। विपक्ष यदि आवाज उठाता है तो मुकदमे दर्ज कर आवाज दबाने का प्रयास किया जाता है। जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस आवाज उठाएगी और मुकदमे झेलने को तैयार है। इस दौरान शैलेंद्र बिष्ट,मनीष शर्मा,भगवती सेमवाल,सोहनलाल रतूड़ी,राकेश सिंह,हिमांशु कश्यप,आदित्य झा आदि भी मौजूद रहे।
Related Stories
September 17, 2024