– एम्स रोड पर पुलिस की तत्परता से रुका अतिक्रमण
ब्यूरो,ऋषिकेश:
एम्स को जाने वाले वीरभद्र मार्ग पर स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री की चहार दिवारी के बाहर अवैध निर्माण हो गया। अतिक्रमणकारियों की हौसले इतने बुलंद थे की उक्त भूमि पर शुक्रवार के रोज भरान शुरू कर दिया गया। एम्स पुलिस चौकी ने मामले का संज्ञान लिया, पूरी रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी को भेजी गई। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चला कर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। बड़ी बात यह है कि अतिक्रमण कर बनाई गई दुकान को एक बैंक की ओर से फाइनेंस भी किया गया था। ऋण की अदायगी ना करने पर उक्त संपत्ति को बैंक ने अपने अधिकार में ले लिया था।
वीरभद्र मार्ग पर बाबा काली कमली की दीवार से सटकर स्टर्डिया केमिकल फैक्ट्री की दीवार के बाहर पहले से एक दुकान का अवैध निर्माण कर दिया गया था। इस दुकान पर बाकायदा एक बैंक की ओर से लोन भी दिया गया था। लोन का भुगतान न करने पर बैंक ने संपत्ति को अपने कब्जे में लेते हुए दीवार पर नोटिस भी चस्पा कर दिया था। दो दिन पूर्व इस दुकान के बाहर बाउंड्री बनाकर घेरवाड़ कर दी गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि एम्स चौकी के प्रभारी चिंतामणि मैथानी और पुलिस को मौके पर भेजा गया था और काम रुकवा दिया गया था। पूरे मामले की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को भेज दी गई थी।
शुक्रवार के रोज उक्त भूमि पर ट्रैक्टर ट्राली के जरिए भरान शुरू कर दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त भूमि लोक निर्माण विभाग की है। जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर चला कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया
Related Stories
December 11, 2024