![](https://www.newsdastak100.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240812-WA0010-1024x768.jpg)
ब्यूरो,ऋषिकेश:
जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती क्षेत्र में जानकी पुल घाट पर गंगा में नहा रही एक महिला डूब गई। कटरा स्थल से करीब 04 किलोमीटर आगे ऋषिकेश के आवास विकास गंगा तट से महिला का शव बरामद कर लिया गया। परिजनों ने महिला की पहचान कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपने परिवार के साथ ऋषिकेश आई एक महिला गंगा में नहा रही थी। जानकी पुल घाट पर नहाते वक्त वह पानी के तेज बहाव में बह गई। महिला की पहचान चमेली देवी 48 वर्ष पत्नी मदनलाल निवासी नवाबगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल और उसके आसपास महिला को तलाश किया। जल पुलिस ऋषिकेश की टीम ने घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर आगे ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी गली नंबर 4 के आगे गंगा से महिला का शव बरामद कर लिया गया।