

ब्यूरो,ऋषिकेश:
शहीद प्रदीप रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सोमवार को परशुराम चौक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं ने शहीद के स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद की पत्नी नीलम और माता उषा देवी को शाल ओढाकर ममगाईं ने समानित किया।
उन्होंने कहा, आज हम शहीद प्रदीप रावत को याद कर रहे हैं। वे हमेशा हम सबके दिल में हैं। जो देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देता है वह अमर हो जाता है। ऐसे परिवार ने ऐसे वीर को जन्म दिया जिसने अपना जीवन का बलिदान देश के नाम कर दिया।उस परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर कायर्क्रम में शहीद प्रदीप रावत के पिताजी श्रीमान कुंवर सिंह रावत, पत्नी नीलम रावत, चाचा भगवान सिंह रावत, वीर सिंह रावत ,सरला राणा, बृजपाल राणा, प्यारेलाल जुगरान ,सुरेंद्र सिंह कैन्तुरा, शैलेंद्र भंडारी, सुल्तान सिंह, अनिल भंडारी, दिनेश बिष्ट, वीर सिंह चौहान, भगवान सिंह सजवान, देवेंद्र कैन्तुरा, पूरन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।